अन्तर्राजीय चेकिंग नाका पर मंदसौर से आये 10 लोगो को रोककर कराया गया क्वारेन्टिन

दतिया / थाना जिगना के अन्तर्राजीय चेकिंग नाका पर मंदसौर से आये 10 लोगो को रोककर कराया गया क्वारेन्टिन शिवपुरी -झांसी हाईवे पर स्थित थाना जिगना के बॉडर चेकिंग पॉइन्ट पर आज मंदसौर से 10 लोग आये चेकिंग पर तैनात सउनि रामावतार सिंह द्वारा सूचित करने पर थाना प्रभारी रविन्द्र शर्मा द्वारा sdm वीरेंद्र बघेल जी को अवगत करा  नूनवाह तिराहे पर सभी का मेडिकल परीक्षण करा सभी को जिला चिकित्सालय भेजा गया जहाँ से सभी को GNM कॉलेज में क्वारेन्टिन कराया गया है ।
अभी भी लोगो का आवागमन जारी है ,,जिगना , चिरुला , गोराघाट ,पंडोखर,उन्नाव  थाना पुलिस 24 घंटे बॉडर पर मुस्तेदी से तैनात होकर संभाल रहे है लॉक डाउन व्यवस्था ।



आप रहे घरो में सुरक्षित ,हम आप के लिये है सड़को पर तैनात ।


दतिया पुलिस सदैव आप के साथ ।