दतिया / श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय दतिया अमन सिंह राठौड़ के निर्देशन ,श्रीमान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय आर.डी. प्रजापति एवं श्रीमान SDOP महोदय बडौनी धर्मेन्द्र तोमर के मार्गदर्शन में अवैध हथियारों कि धरपकड़ के दौरान मौजा ग्राम हतलई से विवेक भार्गव पुत्र कैलाश नारायण भार्गव,राजेश भार्गव पुत्र कैलाश नारायण भार्गव दोनों निवासी हतलई थाना जिगना को एक 315 बोर अधिया बंदूक ,02 जिंदा राउंड,02 खाली खोको सहित गिरफ्तार किया जाकर आरोपियों के विरुद्ध आर्म्स एक्ट कि धाराओ में प्रकरण पंजीबद्ध किया गया है ।
आरोपी विवेक तथा राजेश के विरुद्ध पूर्व में भी मारपीट,गालीगलौच जान से मारने कि धमकी सहित 04 अपराध थाना जिगना ओर कोतवाली में पंजीबद्ध है ।
आरोपियों कि गिरफ्तारी में थाना प्रभारी जिगना रविन्द्र शर्मा,सउनि आज़ाद खान,आर रविन्द्र,दिलीप धर्मेन्द्र,राजीव,दीपेश,आर चालक धर्मेन्द्र कि मुख्य भूमिका रही ।