बाहर से चलकर आ रहे मजदूरों को  किया कौरन टाइन

दतिया / लोकडाऊन के  तहत मजदूर हेदराबाद से आ रहे दतिया के लहार के पास रौनीजा जा रहे 6 लोगों 3 पुरूष 1 महिला 2 बच्चे सहित चेकिंग के दोरान लाला के ताल के पास मोवाइल B पार्टी प्रभारी परमानंद शर्मा के दोरान पकडे मोबाइल पार्टी प्रभारी परमानंद शर्मा के द्वारा डॉक्टर की टीम बुलाकर मेडिकल चेकअप के लिए जिला अस्पताल भेजा डॉक्टर विजय सिंह डॉक्टर शैलेंद्र शिवहरे के द्वारा सभी मजदूरों को क्वारानटाइन किया गया ।