दतिया / मजदूरों व राहगीरों के लिए मशीहा बनी जिगना पुलिस।अपनी ड्यूटी के साथ साथ लोगो की मददगार के लिए भी आगे खड़ी जिगना पुलिस। जिसका उदहारण हमे रोज देखने को मिल रहा है।शिवपुरी झांसी हाईवे पर महाराष्ट ओर गुजरात से प्रतिदिन हजारों मजदूरों का आवागमन जारी है ,जिसमे अधिकांश लोग उप्र ,बिहार के लिऐ आ जा रहे है ऐसे में झांसी पुलिस द्वारा उनको रुक रुक कर आगे बढ़ने दिया जा रहा है।जिससे इस स्थिति में जन सहयोग से जिगना पुलिस आने जाने वालों को लगातार खाना तथा पानी कि व्यवस्था बनाये हुये है । साथ ही झांसी पुलिस से समन्वय स्थापित कर हजारो लोगो को उनके घर तक पहुँचा रही है।
जिसमे आज बिहार निवासी एक महिला सुमन की जब जोहरिया बॉडर पर अचानक तबियत खराब हुई और साथी जब उसे छोड़कर आगे बढ़ गये तो जिगना थाना प्रभारी रविन्द्र शर्मा ने अपनी टीम के साथ आगे बढ़ महिला को प्रथामिक उपचार बाद 108 से जिला अस्पताल दतिया के लिए भेजा जिससे महिला का उपचार जारी है।